अगर आप भी है जंक फूड के शौकिन है तो अब हो जाए होशियार क्योंकि अब आपको जंक फूड के लिए भी ‘फैट टैक्स’ देना पड़ेगा जी हां राज्य में सीपीआईएम के नेतृत्व वाली सरकार ने जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर और टेकॉस खाने पर ‘फैट टैक्स’ लगा दिया है। इसकी घोषणा राज्य के वित्त मंत्री डॉक्टर थॉमस इसाक ने पहला बजट पेश करते हुए की। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि जंक फूड के उत्पादों पर 14.5 फीसदी फूड टैक्स लगाएंगे। सरकार लोगों के जंक फूड खाने की आदत पर लगाम लगाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़िए- चीटियां भी हैं पिज़्ज़ा बर्गर की दीवानी!

नेशनल सर्वे एजेंसी ने केरल में स्कूल जाने वाले छात्रों पर दो अध्ययन किए। साल 2010 में वीएमएस बेलारी द्वारा हाई स्कूल के बच्चों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि 12 प्रतिशत बच्चों का वजन ज्यादा था और 6.3 फीसदी मोटे थे। साल 2012 में किए गए दूसरे अध्ययन में पाया गया कि सरकारी स्कूल की तुलना में जो बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते थे उनमें मोटे होने के आसार ज्यादा थे। ये अध्ययन जिनेवा ग्लोबल हेल्थ प्लेटफार्म ने किया था।

इसे भी पढ़िए- भारत के बासमती चावल से पाकिस्तान बौखलाया

फैट टैक्स लगाने को लेकर दुनियाभर में बहस हो रही है और टैक्स लगाने पर ही सवाल उठाते है। उनका तर्क है कि जो लोग स्वस्थ है और कभी कभार जंक फूड खाते हैं वो इस ख़र्च को क्यों वहन करें। राज्य सरकार ने फैट टैक्स के अलावा गेंहू, मैदा, सूजी और रवा से बनने वाले उत्पादों पर भी पांच फीसदी कर लगाने की घोषणा की है।

No more articles