जुनैद का निकाह रतलाम निवासी रुकय्या के साथ 14 दिसंबर को होगा। पत्रिका में स्वागतातुर के स्थान पर परिवार के साथ हिंदू दोस्तों के नाम भी छापे गए हैं। साथ ही नोटबंदी के 50 दिन सहन करने का आग्रह किया गया है।

पत्रिका में हिंदुओं के प्रथम देवता गणेशजी को पहले स्थान दिया गया है, वहीं चांद के साथ सितारा, जो इस्लाम धर्म का प्रतीक है, उसे भी अंकित किया गया है। भारत को स्वच्छ बनाने और भ्रष्टाचार के दीपक को मिटाने की अपील की गई है। स्वागतातुर में भी हिंदू दोस्तों के नाम अंकित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अब्बू दादा कई बार राजवाड़े पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं।

अब्बू दादा का कहना है कि किसी का भी मजहब बैर रखना नहीं सिखाता। इसी बात को लेकर बेटे की वैवाहिक पत्रिका में हिंदू देवता के साथ ही देशभक्ति का स्लोगन छपवाया है।

 

 

 

1 2
No more articles