भारत की जासूसी के लिए आईएसआईएस ने बिछाया था हनीट्रैप!

भारत की जासूसी के लिए आईएसआईएस ने बिछाया था हनीट्रैप!

source

भारत की जासूसी के लिए आईएसआईएस ने बिछाया था हनीट्रैप! पाक हमेशा से ही भारत में अपने जासूसो के माध्यम से जासूसी करवाता आ रहा है। हाल ही में भारतीय जवानों ने कच्छ से पाकिस्तान के लिए काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दो व्यक्ति पाक जासूस है। ऐसा माना जा रहा कि इन दोनों को भारत की जासूसी करने के लिए खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हनीट्रैप बिछाया था। दोनों को एक पाकिस्तानी महिला के जरिए हनीट्रैप में फंसाया गया। फिर उनसे पाकिस्तान के लिए जासूसी कराई जाने लगी।

इन दोनों व्यक्तियों को पड़ोसी देश की सीमा से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार एटीएस को कच्छ के खावड़ा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक वर्ष से  निगरानी रखी जा रही थी। इसके अलावा सुचना मिलने पर दोनों के घरों की तलाशी ली गई जिसके दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

1 2
No more articles