लेकिन, स्टडी में पता चला है कि ज्यादातर लोग साल में 15 छुट्टियां ही ले पाते हैं। इस लिस्ट में स्पेन और दुबई 68% के आंकडे़ के साथ पहले, 67 फीसदी के साथ मलयेशिया दूसरे और 64% के आंकड़े के साथ दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर हैं। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया के 2016 वकेशन डेप्रिवेशन अध्ययन में यह भी सामने आया कि 71 फीसदी भारतीयों ने काम की वजह से अपनी छुट्टियां कैंसल कर दीं या टाल दीं।
वह भी तब जब 77% बॉसेस छुट्टी लेने के मामले में अपने एंप्लॉयीज का समर्थन किया। यह सर्वे 12 सितंबर से 29 सितंबर 2016 के दौरान 28 देशों में किया गया। इसमें 9424 एंप्लॉयीज को शामिल किया गया।
वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय अपने काम के प्रति ज्यादा समर्पण के कारण छुट्टी नहीं लेते लेकिन इस सर्वे में करीब 68 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें अपनी छुट्टियां रद्द करनी या टालनी पड़ीं, जो दिखाता है कि भारतीय न सिर्फ समर्पण बल्कि काम के बोझ के कारण भी छुट्टियां नहीं ले पाते।