इन्सेंटिव स्कीम का लक्ष्य गांवों और छोटे-छोटे शहरों के लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शन की तरफ कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। इसमें हर तीसरे महीने यानी साल में चार बार ट्रांजैक्शन आइडीज का लकी ड्रॉ निकलेगा। इस ड्रॉ के विजेता को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। स्कीम के तहत एक साप्ताहिक लकी ड्रॉ की भी योजना है। यह ड्रॉ भी ट्रांजैक्शन आइडीज के जरिए ही निकाला जाएगा। इसमें विजेता को 10 लाख रुपये मिलेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि साप्ताहिक ड्रॉ में 10 ग्राहकों और 10 व्यापारियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह योजना दिसंबर 2016 के आखिर से शुरू हो जाएगी। इसमें वो सभी लोग शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 8 नवंबर के बाद डिजिटल पेमेंट्स किए हैं। योजना की अवधि को लेकर यह विचार हो रहा है कि इसे 6 महीने के लिए लाया जाए या एक साल के लिए। इस योजना के तहत राज्य सरकारों, उनके उपक्रमों, जिलों, महानगर निगमों एवं पंचायतों में जहां भी कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को प्रोत्साहित करने के लिए काम किया गया है, उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा। नीति आयोग ने गौर किया कि 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शन में बड़ी वृद्धि हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यह वृद्धि 300% तक पहुंच गई है।

1 2
No more articles