ये तो सभी जानते हैं कि कीमोथेरेपी कराने में लोखों का खर्चा आता है, लेकिन आपको ये बात जानकर खुशी होगी कि यूपी के लखनऊ के सिविल, बलरामपुर और लोहिया अस्पताल में मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है।
इन अस्पतालों के अलावा प्रदेश के अन्य दस सेंटर पर इसे शुरू किया जाएगा। प्रदेश में सर्विक्स और ब्रेस्ट कैंसर के मामले अधिक हैं। कीमोथेरेपी छह माह तक चलती है। इसपर लाखों रुपये खर्च होते हैं। इसे देखते हुए यह व्यवस्था मरीजों को बड़ी राहत देगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दो माह में कैंसर रोगियों को सुविधा मिलने लगेगी।
एनएचएम की ओर से योजना की जानकारी सीएमओ को दे दी गई है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के कैंसर एक्सपर्ट डॉ. पेंडरकर द्वारा डॉक्टरों को कीमोथेरेपी प्रोसीजर की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
कीमोथेरेपी के लिए तीनों अस्पतालों में 10-10 बेड की यूनिट लगाई जाएंगी। इसके लिए अस्पतालों को 50-50 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। फिलहाल खर्च स्टेट बजट से होगा और बाद में एनएचएम से बजट जारी होगा।