देश में सरकार ने जब से नोट बंदी का ऐलान किया है उसके बाद जहां एक तरफ लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। लेकिन एक बात माननी पड़ेगी कि मजबूरी में ही सही लोगों को कम संसाधनों में जीना आ रहा है और इस बात का एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला गुजरात के सूरत में जहां एक ऐसी शादी हुई है जिसमें मात्र 500 का खर्चा हुआ है और एक दम सादगी से एक बाप ने अपनी बेटी को विदा किया।
सूरत में आयोजित शादी बस मेहमानों के चाय-पानी तक ही रही। सूरत में शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा सुन शुरुआत में तो हम काफी तनाव में थे क्योंकि उस वक्त तक हमारी शादी की तारीख पक्की हो चुकी थी। बाद में परिस्थिति को देखते हुए हमने अपने बजट में काफी कटौती करते हुए मेहमानों को केवल चाय और पानी देने का निर्णय लिया।
1 2