दूसरी तरफ नवविवाहित युवक ने बताया कि चूंकि नोटबंदी की घोषणा से पहले हमारी शादी की तारीख पक्‍की हो चुकी थी, इसलिए हमने वृहत पैमाने पर शादी करने के अपने निर्णय को बदलकर केवल चाय-पानी वाला विवाह का बजट बना लिया।

हालांकि, इस नोटबंदी के बीच एक शादी ऐसी भी हुई थी जिसपर नोटबंदी का कोई असर नहीं दिखा और वह सुर्खियों में बना रहा। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन जनार्दन रेड्डी की बेटी की शाही शादी की और इसके लिए प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर से 8 पंडितों समेत 50,000 लोगों को शादी समारोह के लिए बुलाया। इसके बाद जाहिर सी बात है इन मेहमानों, जिसमें बड़े बड़े नेता शामिल हैं, की खातिरदारी भी खूब हुई होगी।

 

1 2
No more articles