दस साल बाद देखी सूरज की रोशनी,इंंदौर की दहला देने वाली खबर

दस साल बाद देखी सूरज की रोशनी,इंंदौर की दहला देने वाली खबर
                                                            घर की दीवारों पर बनाए एेसे चित्र
अब दस साल से बेटे, बहू व पोते-पोतियों की इस बीमारी की पीड़ा झेल रही अंकुर की मां वीणा बड़जात्या एक मनोचिकित्सक की मदद से सभी को ठीक करने की कोशिश में जुटी हैं । मनोचिकित्सक डॉ. पवन राठी ने बताया कि जब मरीज से बीमारी दूसरे में चली जाती है तो उसे शेयर्ड सायकोसिस कहते हैं । यह रेयरेस्ट बीमारी है । पति के साथ-साथ पत्नी और बच्चे भी इसके शिकार हो गए थे । सही समय पर ट्रीटमेंट जरूरी है, वरना समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिलने से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता हैं ।  पति पर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है । उसमें काफी परिवर्तन नजर आ रहा। वह परिवार के साथ धीरे-धीरे बाहर निकलने लगा है। दादी ने 9 और 7 साल के बच्चों का क्षेत्र के ही स्कूल में पहली बार एडमिशन कराया है।
1 2
No more articles