आमतौर पर यदि किसी बच्चे में पूंछ होती है तो उसकी पहचान बचपन में हो जाती है। इस लड़के को जब पूछ से असहनीय दर्द होने लगा तो पिछले हफ्ते सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्ट्रों से पता चला कि पूंछ के बढ़ने और उसमें हड्डियां विकसित होने से युवक को बैठने में परेशानी हो रही है।
1 2