सिगरेट का एक कश लगवा सकता है करोड़ो का चूना। सिगरेट, है तो एक छोटी सी चीज लेकिन ये छोटी सी चीज अपकी जिदंगी बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ती। सिगरेट हमारी सेहत के लिए कितनी हानिकारक है यह तो सब जानते है लेकिन लोग फिर भी इसका सेवन करते है, क्योंकि वे इसे पीने के आदि हो चुके है। शायद आपको पता ना हो लेकिन जो लोग सिगरेट का सेवन करते है उन लोगों की सेहत तो प्रभावित होती ही है साथ ही उन्हे करोड़ो की चपत भी लग रही है और वो कैसे यह हम आपको बताएंगे।
हाल ही में की गई एक रिसर्च से स्मोकिंग को लेकर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसे पढ़कर शायद आप स्मोकिंग से तौबा कर लें। दरअसल एक सर्वे में सिगरेट पीने वालों के लिए हैरान कर देने वाले परिणाम निकलकर सामने आए है। इस रिसर्च के मुताबिक अगर आप तीस साल की उम्र तक रोजाना पांच सिगरेट पीते है, तो 60 साल की उम्र तक आपकी जेब से 1 करोड़ रुपए ढीले हो चुके होते है। क्योंकि एक सिगरेट की कीमत 10-15 रुपए होती है इसलिए अगर सिगरेट की कीमत 12 रुपए भी मान कर चले तो महीने में आप इस पर 1800 रुपए खर्च करते है।
आगे पढ़िए-