अगर आप भी लेना चाहती हैं अनोखी सेल्फी, तो ये ख़बर है आपके लिए। सेल्फी तो सभी लोग ही लेते हैं फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की, लेकिन ये खबर ख़ास लड़कियों के लिए है। अमेरिका में जारी किए गए एक मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। साल 2015 में अमेरिका में होंठों की सर्जरी का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर 19 मिनट में होंठों की एक सर्जरी हो रही है।
सीएनबीसी चैनल द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन सोसायटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स (ASPS) के एक सर्वे में पता चला है कि 2015 में पुरुषों व महिलाओं दोनों ने ही 27,449 लिप इम्प्लांट्स करवाए। साल 2000 के मुकाबले यह आंकड़ा 48 फीसदी ज्यादा है।
अमेरिकन सोसायटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स के डेविड सांग बताते हैं, ‘हम सेल्फी युग में रह रहे हैं और हम खुद को निरंतर सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं, इसलिए हम इस बात को काफी महत्व देने लगे हैं कि हमारे होंठ कैसे दिख रहे हैं।’ ब्रिटेन की एक कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री कंपनी ने दावा किया है कि सेल्फियों के कारण लोग अलग तरह की मुस्कान चाहने लगे हैं।
आगे पढ़िए-