दूल्हे को शराब पिलाकर सास कर देती है टल्ली, फिर दूल्हा करता है वो वाला काम , बैगा-आदिवासियों के विवाह पर दूल्हे को दुल्हन की मां शराब पिलाती है और इसके बाद पूरा परिवार इसका सेवन करता है। यही नहीं दूल्हा और दुल्हन भी एक दूसरे को शराब पिलाकर इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। इसके बाद पूरे गांव में शादी का जश्न मनाया जाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि शराब बुरी चीज है और शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्य इसका क्या काम तो आप गलत हैं। बैगा-आदिवासियों का समुदाय इस पूरे मामले में पूरी तरह से अलग है। क्योंकि इस समुदाय में शादी-ब्याह से लेकर मातम में भी शराब का सेवन किया जाता है।
बैगा समुदाय को करीब से जानने वाले नेऊर निवासी शिक्षक गोपी सोनी बताते हैं कि बैगा आदिवासियों की शादी में कोई पंडित नहीं होता और न ही कोई विशेष सजावट होती है। यहां तक दहेज प्रथा भी पूरी तरह से बंद है। यहां चलता है तो केवल महुए से बना शराब। यही इनके लिए सबकुछ होता है। गोपी बताते हैं कि महंगाई के इस दौर में आज भी परिवार का मुखिया शादी का खर्च महज 22 रुपए ही लेता है। वहीं समाज के पंचों को 100 रुपए दिए जाते हैं।