खबर के मुताबिक अब उन बच्चों का भी आधार कार्ड बन सकता है जिनका नाम भी नहीं रखा गया है। इन बच्चों की आधार नंबर के हिसाब से पहचान की जा सकती है। बता दें कि पिछले साल यूनिक आइडेंटीफिशन अथारिटी ऑफ इंडिया ने छूट दी थी कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे का भी आधार कार्ड बन सकता है।
इससे पहले नियम के मुताबिक पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनाने का प्रावधान नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आधार नंबर से बच्चों को चिंहित किया जा सकता है जिसके बाद नियम में बदलाव किए गए।
1 2