सरकार ने नहीं की मदद, किसानों ने खुद बना डाली नहर। 26 सालों तक सरकारी मदद का इंतजार करने के बाद बहेरी इलाके के किसानों ने खुद नहर का निर्माण कर लिया है । टेहरा गांव के किसान रामपाल सिंह ने बताया है कि पानी की कमी के कारण हमारे इलाके की फसलों की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही थी । हमने जिला प्रशासन और नेताओं के सामने इस संदर्भ में कई बार गुहार लगाई लेकिन हमारी आवाज अनसुनी कर दी गई । हालांकि गांववालों के लिए हालात तब बदल गए जब पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने गांववालों को प्रोत्साहित किया कि वे खुद ही नहर का निर्माण करें ।
कुछ गांव वालों ने पैसे से मदद की तो कुछ ने निर्माण कार्य में सहयोग दिया है । गुरुवार को गांववालों ने नहर में पानी इकट्ठा भी किया । बरार कहते हैं, ‘जब हमने अधिकारियों से मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि हम खुद से नहर का निर्माण नहीं कर पाएंगे । लेकिन हमने उन्हें गलत साबित कर दिया है । चीफ डिवेलपमेंट ऑफिसर एस एस अवस्थी का कहना है, ‘अंग्रेजों के शासनकाल के समय से लेकर 1990 तक जिला प्रशासन, रबी फसल के सीजन में हर बार यहां कच्ची नहर का निर्माण करवाता था ।
आगे पढ़िए-
1 2