ये है 75 हजार अमेरिकन डायमंड और 2 किलो सोने से बना शिवलिंग, क्या आपने कभी हीरों से बना शिवलिंग देखा है नही न तो आइए आज हम आपको हीरों से बना एक शिवलिंग दिखाते है जो इन दिनों यहां पर सबके लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। साउथ गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सूरत के सरसाणा कन्वेंशन सेंटर में ज्वेलरी शो स्पार्कल शुरू हो गया। इस बार स्पार्कल में ज्वेलर्स ने ज्वेलरी की एक से बढ़कर एक डिजाइंसपेश की हैं।
यूं तो हीरे किसी भी आभूषण में लग जाए, तो उसकी कीमत बढ़ जाती है, लेकिन इस प्रदर्शनी में कोई हीरों की ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र नहीं बनी, बल्कि सूरत के डायमंड कंपनी ने हीरों को तराश अद्भुत शिवलिंग बनाया है। सूरत में आयोजित स्पार्कल प्रदर्शनी में यूं तो कई कीमती आभूषण रखे गए हैं, जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गया है।
इन हीरों ने अपनी कीमत इसलिए बढ़ा ली है, क्योंकि इन्हें शिवलिंग में तराशा गया है। जो एक बार इस शिवलिंग को देखता है, वह देखता ही रह जाता है क्योंकि इस शिवलिंग में 75 हजार अमेरिकन डायमंड, 2 किलो सोना और 5000 हजार रूद्राक्ष लगे हैं।