इस शिवलिंग को बनाने में 35 कारीगरों ने कड़ी मेहनत की है। इस शिवलिंग की ऊंचाई 22 फीट और व्यास 9 फीट है। इस शिवलिंग को बनाने के लिए 50 दिन तक काम किया जो गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने जा रहा है। आयोजकों ने इस हीरे जड़ित शिवलिंग के पास सेल्फी कॉर्नर तक बना दिया है।
कई लोग इस शिवलिंग को देखकर इसलिए भी खुश है क्योंकि प्रदर्शनी खत्म होने के बाद यह हीराजड़ित शिवलिंग सोमनाथ ज्योर्तिलिंग जाएगा जहां वो उसे इतनी आसानी से और इतने करीब से नहीं देख पाएंगे। बता दें कि, एक डायमंड कंपनी ने इस शिवलिंग को बनाया है, जो स्पार्कल के इस प्रदर्शनी में चार दिनों तक लोग देख सकेंगे।
इस शिवलिंग को 12 ज्योर्तिलिंगों में प्रथम सोमनाथ मंदिर का हूबहू रूप दिया गया है और उद्योग प्रदर्शनी समाप्त हो जाने के बाद इसे सोमनाथ मंदिर को अर्पित कर दिया जाएगा।
1 2