राजरानी उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के ईश्वरीगंज गांव की रहने वाली है। प्रधानमंत्री जी  ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफ़ल बनाने के उद्देश्य से 2000 की आबादी वाले अपने गांव को राजरानी ने खुले में शौच से मुक्त करा दिया है। राजरानी एक साधारण सी महिला हैं और वो ठेठ बोली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं। आपको बता दें कि राजरानी खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करती हैं। लेकिन उनके इरादे बुलंद हैं। तभी तो केवल तीन महीनों के अन्दर ही उन्होंने अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करा डाला.।कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानने के बाद उसका उन पर बहुत ही ज़्यादा असर हुआ. वो बताती हैं कि पहले मैं भी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर थी. हालांकि, मुझे इसमें शर्म भी आती थी. घर की बहू-बेटी भी बहार ही जाती थीं, जिस कारण गन्दगी होती थी और बच्चे बीमार हो जाते थे।’

1 2 3 4 5 6
No more articles