हाई कोर्ट ने 344 प्रतिबंध दवाइयों से रोक हटाई । दिल्ली हाई कोर्ट ने 344 दवाओं पर केंद्र सरकार के लगाए गए बैन को हटाने का फैसला लिया। इन दवाओं में सर्दी-जुकाम के लिए ली जाने वाली विक्स एक्शन 500 एक्ट्रा और कोरेक्स भी शामिल है। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी व बड़े ही बेतरतीब ढंग से दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया। औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह निर्णय नहीं लिया गया। ऐसे में केंद्र सरकार के 10 मार्च 2016 के प्रतिबंध लगाने संबंधी फैसले को खारिज किया जाता है।
अदालत ने सरकार के इस फैसले पर 14 मार्च 2016 को ही रोक लगा दी थी। याची कंपनियों ने तर्क रखा कि सरकार ने धारा 26-ए में निहित शक्तियों को पूरी तरह लागू नहीं किया। कंपनियों ने कहा था कि सरकार ने इस आदेश को बिना चिकित्सीय आंकड़ों के पास किया और यह भी नहीं सोचा कि इनके विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं या नहीं।