तो क्या इनके कहने से बंद हो जाएंगे 2000 के नोट।पीएम मोदी के नोट बैन करने पर पूरे देश में भू-चाल आ गया है। नोट बैन होने के बाद काला धन रखने वालों कि नीदें उड़ गई हैं। मोदी के इस फैसले से पूरी दुनिया हिल गई है। लेकिन अब नोटबंदी के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अनिल बोकिल ने एक बिजनेस कॉलेज में अपनी स्पीच में रहा कि दो हजार के नए नोट को सरकार बहुत जल्दी खत्म कर देगी। अनिल ने इसे हार्ट सर्जरी के उदाहरण से समझाया।
उन्होंने कहा कि जब दिल किसी बायपास सर्जरी से गुजरता है तो उसके जगह कोई दूसरा इंस्ट्रूमेंट लगाया जाता है। इस सर्जरी में दो हजार का नोट उसी इंस्ट्रूमेंट का काम कर रहा है। ऐसे में इन्हें एक बार में खत्म करने से परेशानी काफी बढ़ जाती। दो हजार के नए नोट को लाने का मकसद इसी परेशानी को कम करना था।
1 2