जानिए क्यों पानी में हाथ रखने पर पड़ जाती है उंगलियों पर झुर्रियां, आपने कई बार इस बात को नोटिस किया होगा कि पानी में ज्यादा देर तक रहने पर हमारी हाथ की उंगलियां और पोरों पर चमड़ी झुर्रिदार हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है नही न, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसके पीछे का असली कारण खोज निकाला है जिसे जानकर आपभी हैरान रह जाएंगे।

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह उंगलियों के नीचे मौजूद रक्‍त वाहिकाओं के सिकुड़ने की वजह से होता है। न्‍यूकैस्‍टल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने स्‍टडी करते हुए वॉलेंटियर्स को कहा कि सूखी और गीली चीजें पकड़ने के लिए कहा जिसमें अलग-अलग आकार की मार्बल्‍स भी थीं।

1 2 3
No more articles