स्‍टडी के अनुसार उंगलियों की यह झुर्रियां किसी चीज को पकड़ने की क्षमता बढ़ाती है जैसे गीली जगह पर टायर की ग्रिप मदद करती है। स्‍टडी के को-ऑथर और बायोलॉजिस्‍ट टॉम स्‍मल्‍डर ने स्‍टडी के बाद कहा है कि हमारे पूर्वजों को इस तरह की झुर्रियों पाली उंगली से गीली और नम जगहों पर मौजूद खाने की चीजें लेने में मदद मिलती होगी।

1 2 3
No more articles