जिन मर्दों को डोले-शोले बनाने का शौक है उनके लिए एक कमाल की टैक्नोलॉजी आ गई है। जी हां, आज के इस युग में टैक्नोलॉजी कहां से कहां पहुंच गई है और उसी का नमूना है यह एक्सरसाइज मशीन।
इस मशीन की मदद से अब पुरुष कहीं भी पुश अप्स (Push Ups) कर सकते हैं। अब बॉडी बनाने के लिए जिम जाने की भी झंझट खत्म। इस मशीन को आप कहीं भी लगाकर पुश अप्स मार सकते हैं। यहां तक की आप इसे खुद बना भी सकते हैं।