दसवीं कक्षा में पढ़ रहे आकाश अपनी इस नवोन्मेषी तकनीकी के दम पर राष्ट्रपति भवन के ‘इनोवेशन स्कॉलर्स इन-रेजीडेंस प्रोग्राम’ के तहत राष्ट्रपति के मेहमान के रूप में रह रहे हैं। बता दें, इस कार्यक्रम के तहत नवोन्मेषकों, लेखकों और कलाकारों को एक सप्ताह से अधिक के लिए राष्ट्रपति भवन में रहने का मौका मिलता है।
राष्ट्रपति भवन में चल रहे ‘नवाचार उत्सव’ में आकाश ने कहा, ”आजकल ‘साइलेंट हार्ट-अटैक’ काफी आम हो गया है। लोग इतने स्वस्थ दिखते हैं कि उनमें हृदयाघात से जुड़ा कोई लक्षण दिखता ही नहीं है। मेरे दादाजी भी एकदम स्वस्थ लगते थे लेकिन अचानक ही दिल के दौरे से उनका निधन हो गया।”