फोन हैक करने पर मिले 1.20 लाख डॉलर , गूगल ने हाल ही में अपने नए पिक्सल सीरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी इनकी सिक्योरिटी को लेकर कई ऊंचे दावे कर रही थी लेकिन कि इन्हें कोई हैक नहीं कर सकता।
लेकिन इस दावे पर गूगल असफल दिखाई दी। वाइट हैट हैकर्स नाम का एक ग्रूप वास्तव में गूगल स्मार्टफोन को हैक करने में कामयाब रहा है। ये हैकर्स चाइनीज सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी Qihoo 360 से हैं। सियोल में हाल ही में 2016 PwnFest हैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हैकर्स ने गूगल के नए पिक्सेल और Pixel XL स्मार्टफोन को महज एक मिनट में हैक कर लिया।