इसके साथ ही उससे धुंआ निकलने लगा और फोन का डिस्प्ले पूरी तरह से बर्बाद हो गया। यह इतनी बुरी तरह से बर्बाद हो गया कि अब इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से एक सर्फिंग प्रशिक्षक मैट जोन्स का नया आईफोन7 भी इसी तरह से जल गया था। मगर, इस मामले में अकेले फोन को ही नुकसान नहीं हुआ है। फोन के मालिक की पैंट और उसकी कार भी इसके साथ जल गई है। यह फोन उन्होंने एक हफ्ते पहले ही खरीदा था। इसी साल अगस्त में एक ऑस्ट्रेलियाई सर्फर की बैक पॉकेट में रखा आईफोन6 फट गया था, जिसके बाद में उसकी जांघ का पिछला हिस्से बुरी तरह से झुलस गया था। इन खबरों के आने के बाद निश्चित रूप से लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है।

 

1 2
No more articles