यहां कर्मचारियों को पैसों के बदले में मिलते है, आलू, गाजर और चूजे। हर कोई नौकरी करता है आपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और जरूरतें पूरी होती है पैसे से। लेकिन अगर कोई आपको सैलरी के बदले में आलू, गाजर और चूजे दे तो? हम मजाक नही कर रहे लेकिन एक देश में ऐसा वाकई में हो रहा है। जी हां चौंक गए ना आप भी। दरअसल उज्बेकिस्तान में कर्मचारी को सैलरी के बदले में पैसे नही बल्कि आलू, गाजर और चूजे दिए जा रहे है।
उज्बेकिस्तान के एक शहर में स्कूल टीचरों को पैसो की जगह वेतन के रूप में मुर्गी के चूजे दिए जाते है। माना जा रहा है कि देश के बैंकों में पैसे की कमी की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। उज्बेकिस्तान के शिक्षकों का कहना है कि पिछले साल उन्हे वेतन की जगह आलू, गाजर और कद्दू मिले थे। उज्बेकिस्तान में एक चूजे को सात हजार सोम मतलब करीब 167 रुपए के बराबर माना गया, जो बाजार में इसकी कीमत से दोगुना है।
आगे पढ़िए-