इन्हें चाहिए आज़ादी, पाकिस्तान से आज़ादी! आए दिन कश्मीर से जुड़े नए-नए मामले सामने आ रहे है, लेकिन अब एक नया मसला गरमाया है। दरअसल पाक के कब्जे वाले कश्मीर में रह रहे लोग आजादी की मांग कर रहे है। पीओके में रह रहे लोगों नें पाकिस्तानी फौज को हटाने की मांग की है। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब करते प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे भी बरसाए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम आजादी चाहते हैं। पाकिस्तान को यहां से अपनी फौज हटानी चाहिए। हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते।’
प्रदर्शनकारियों का कहने है कि पाकिस्तानी फौज पीओके में ह्यूमन राइट्स की लगातार धज्जियां उड़ा रही हैं। पीओके के लोगों की मांग है कि वे इंडिया जाना चाहते हैं। ऐसा नही है पीओके में रह रहे लोगों ने ऐसा पहली बार किया है इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ है। इससे पहले कोटली इलाके में लोग 1 और 2 अक्टूबर को आर्मी और आईएसआई की ज्यादती के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे।