व्हाट्सअप पर ये मैसेज आए तो गलती से भी क्लिक मत करना , व्हाट्सऐप ने अक्टूबर महीने में यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर व्हाट्सऐप में इनबिल्ट दिया गया है।
इस नई बीटा ऐप में कॉल आइकन के जरिये वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है। हालांकि, ये अभी काम नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि इस फीचर को अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिये टेस्ट कर सकते हैं। जब आप इस एपीके फाइल को डाउनलोड कर ओपन करेंगे तो ऐप में आपको एक कॉल बटन दिखाई देगा। कॉल बटन पर टैप करने से आपके सामने वॉयस और वीडियो कॉल का ऑप्शन आएगा। लेकिन, जैसे ही आप वीडियो कॉल पर टैप करेंगे तो एक पॉपअप आएगा जिसमें Couldn’t place call. Video calling is unavailable at this time लिखा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल ये फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।