लेकिन कुछ हैकर्स ने इसके इनविटेशन फीचर का दुरुपयोग स्‍पैम और वायरस फैलाने में कर लिया है।

यूजर्स को जो इनविटेशन मैसेज मिल रहे हैं उनमें लिखा है

You’re invited to try Whatsapp Video Calling feature.

Activate at:

http://videocall-whatsapp.com

Only people with the invitation can enable this feature

इसका मतलब है कि केवल दी गई लिंक पर क्लिक करने से ही यह फीचर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। व्हाट्सऐप का वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है, जिसका बीटा वर्जन v2.16.80 है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में इसकी एपीके फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी।

फिलहाल वीडियो कॉल केवल स्नैपचैट, फेसबुक मैसेंजर, हैंगआउट्स, काकाओटॉक, स्काइप और वाइबर जैसी ऐप्स में उपलब्ध हैं।  अगर आपको भी ऐसे मैसेज मिल रहे हैं तो संभल जाए क्योंकि ऐसे मैसेज मात्र एक अफवाह और स्‍पैम है। इससे आपका स्‍मार्टफोन न सिर्फ हैक हो सकता है, बल्कि उसका पूरा डेटा भी वाइप आउट (मिट) हो सकता है। वायरस की वजह से आपकी गोपनीय जानकारियां हैकर्स के पास जा सकती हैं।  इस तरह के इनविटेशन लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको व्‍हाट्सऐप पर ऐसा मैसेज मिले तो उसे सीधे डिलीट कर दें। यदि आप वाकई वीडियो कॉल फीचर उपयोग करना चाहते हैं तो बीटा वर्जन v2.16.80 एपीके फाइल डाउनलोड करें।

 

1 2
No more articles