रेलवे ट्रैक पर आपने कई बार कुछ मजदूर लोगों को काम करते देखा होगा। दरअसल वे लोग पाने और चाबी की मदद से ट्रैक बदलते हैं। हालांकि इस काम में बहुत ज़्यादा मेहनत लगती है। लेकिन ज़रा सोचिए कि ट्रेन आने से ठीक पहले अगर अपने आप ही ट्रैक को सिग्नल मिल जाए और वे खुदबख़ुद बादल जाए तो ऐसे में समय की बचत तो होगी ही साथ ही मेहनत भी कम लगेगी। भारत में तकनीक आए न आए लेकिन जापान में ऐसा ही होता है।

आज हम आपको जापान की एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें रेलवे ट्रैक अपने आप बदल जाते हैं। ये अपने आप संचालित होते हैं। इन्हें देखकर आपको मज़ा आ जाएगा। अगर ये सिस्टम यहां भी शुरू हो जाए तो लोग घर में शौचालय बनवाना शुरू कर देंगे।

No more articles