अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन में हाई विंड रेसिस्टेंस और घुमाव क्षमता है। पेइचिंग जियोटोंग यूनिवर्सिटी के प्रफेसर यूई जाओहोंग के मुताबिक, स्काई ट्रेन के निर्माण में बहुत कम समय लगता है। जर्मनी और जापान में स्काई ट्रेन पहले से चल रही हैं, लेकिन हिंदमहासागर के किसी देश में स्काई ट्रेन लाने वाला चीन पहला देश है।
अगली स्लाइड में जानिए इस ट्रेन में एक साथ कितने लोग सफर कर सकते है