उरी हमले में रूस ने किया भारत का खुलकर समर्थन । एलओसी में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद हर कोई भारतीय सेना की तारीफ करने में लगा हुआ है तो वहीं अब भारत को रूस ने भी समर्थन किया है। भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर एम. कदाकिन ने कहा है कि रूस ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने उरी अटैक के बाद साफ-साफ कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि हर देश को अपना बचाव करने का अधिकार है।
राजदूत ने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ होने वाली आतंकवादी घटनाओं के विरोध में हैं और हमने खुले तौर पर इसे कहा भी है। इस तरह की आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए हर देश को ऐसी कार्रवाई करने का अधिकार है।भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन ने न्यूज चैनल सीएनएन-न्यूज 18 से कहा, भारत में शांतिप्रद नागरिकों और सैन्य ठिकानों पर जब आतंकी हमला करते हैं तो यह मानवाधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघन है।