मेल ट्वॉलेट से आ रही आवाज को समझ लिया बम और फिर उसके बाद बम स्कावयड वालों को बुलाकर ट्वॉलेट की जांच करवानी पड़ी। ये सच्ची घटना है जर्मन अम्यूजमेंट पार्क की,जहां मेल ट्वॉलेट से आ रही टिक-टिक की आवाज को सुन महिला कर्मचारी ने बम समझ पुलिस को फोन लगा दिया। हैल्बस्टर्ड शहर में बम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया और बम डिस्पोजल प्रसीजर शुरू हो गया। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया।
लेकिन लगभग तीन घंटे की हाई प्रोफाइल सिक्यॉरिटी ऑपरेशन के बाद उसका अंत बेहद अनोखे तरीके से हुआ जब बम डिस्पोजल दस्ते को किसी बम की जगह एक खराब पड़ चुका सेक्स टॉय मिला।
हैल्बस्टर्ड शहर की पुलिस के प्रवक्ता पीटर हार्टमैन का कहना है कि 4 बजे के बाद एक 38 वर्षीय महिला का फोन आया था, उनका कहना था कि मेल ट्वॉलेट के अंदर से अजीब आवाज आ रही है।
उन्होंने आगे बताया कि शाम पौने 6 बजे के करीब बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने बिल्डिंग खाली कराई और वह बम को ढूंढने में लग गई। वह आगे कहते हैं, ‘लेकिन किसी विस्फोटक चीज की जगह ट्वॉलेट से एक बैटरी से चलने वाला सेक्स टॉय मिला जो कूड़ेदान में पड़े होने के कारण बहुत तेज आवाज कर रहा था।’
लेकिन यह केस यहीं बंद नहीं हो गया, सेक्स टॉय को फेंकने वाले शख्स की तलाश अभी जारी है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।