अभी तक आपने यही सुना होगा कि ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी महिलाओं मे होती है लेकिन आप यह सुनकर थोड़ा हैरान होंगे कि पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर होता है। वैसे तो पुरुषों में महिलाओं की तरह ब्रेस्ट नहीं होते लेकिन ब्रेस्ट टिश्यू जरुर होते हैं जिसमें कैंसर होने का खतरा रहता है। ज्यादातर पुरुषों में ये समस्या मुख्य रुप से 60 से 70 साल के बाद देखी जाती है। पुरुषों में भी महिलाओं की तरह ब्रेस्ट में लम्प्स होते हैं जिसे अगर गंभीरता से ना लिया जाए तो मुश्किल हो जाती है।
इसे भी पढ़ें – मिल गया 5 करोड़ साल पुराना शुक्राणु, जानिए इंसान का या जानवर का
कई बार सीने में दर्द या गांठ सी महसूस होती है। कई बार समस्या इतनी बढ़ जाती है कि निप्पल से खून निकलने लगता है। इससे निजात पाने का एक ही तरीका है, समय रहते इलाज किया जाए। अगर ऊपर बताए ऐसे किसी भी तरह के लक्षण सामने आएं तो तुरंत डॉक्टर से राय लें और मेमोग्राफी करवाएं। महिलाओं में जिस तरह से ब्रेस्ट कैंसर को गंभीरता से देखा जा सकता है और बड़े स्तर पर कैम्पेन भी चलाए जा रहे हैं, उसी तरह पुरुषों में भी होने वाले ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों में जागरुकता आ रही है। और पुरुष ब्रेस्ट कैंसर की जांच करा रहे है।