जानिए आखिर क्यों यूनानी मूर्तियों में पुरुषों के लिंग बेहद छोटे होते हैं। जी हां यूनानी मूर्तियों की बनावट को देखते हुए यही कहा जाता है कि उस समय के कलाकारों ने इन मूर्तियों के नाक नक्श को खूबसूरती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लेकिन इन मूर्तियों को देख कर एक बात यह समझ में नहीं आती कि इन मूर्तियों के लिंग इतने छोटे क्यों बनाए जाते थे? तो इस बात का जवाब हम आपको बताते हैं
दरअसल में यूनान के लोगों को दुनिया में सबसे ज़्यादा बुद्धिमान माना जाता है। यूनानी सभ्यता में यह माना जाता था कि जिस पुरुष का लिंग छोटा होता था वह बहुत ही प्रतिभावान और बुद्धिमान होत था।
1 2