“हाउ टु टॉक अबाउट आर्ट हिस्ट्री” नाम की एक वैबसाइट के अनुसार यूनान में जिन लोगों का लिंग लंबा होता था उन्हें बहुत ही अपमान की नज़रों से देखा जाता था। ऐसे पुरुष को वहां वहशी दरिंदा और वासना में लिप्त माना जाता था।
खैर यूनानी सभ्यता में जो भी हुआ हो लेकिन आज के जमाने में यह बात एक दम विपरीत है। आज लिंग का साइज़ पुरुषों को उनकी मर्दांगी दिखाता है और ये बेहद जरूरी भी है। यही वजह है की लिंग के साइज को लेकर पुरुष हमेशा से बेहद संवेदनशील होते हैं।
1 2