कामांगप्रदर्शन प्रवृत्ति – इसका अर्थ है दूसरों के सामने अपने आपको नग्न अवस्था में पेश कर के उत्तेजित महसूस करना। कई बार आपके साथी को सिर्फ़ इस सोच से उत्तेजना महसूस हो सकती है कि वो आप को दूसरों को दिखा रहा है। यह एक अप्राकृतिक आकर्षण है और इसे एक किस्म का यौन विकार समझा जाता है।