अधीनता – इसका अर्थ है सेक्स के दौरान सारे अधिकार अपने साथी को सौंप देना और उनकी हर आज्ञा का पालन करना। अपने आपको समर्पित करने का मतलब यह नहीं कि ऐसे लोग कमज़ोर होते हैं। बस इन लोगों को ऐसा अभिनय करना अच्छा लगता है। अगर आपको सेक्स के दौरान किसी तरह की घबराहट या असहजता हो रही है तो यह बात अपने साथी को बताने में ज़रा भी संकोच ना करें।