प्रभुत्त्व – प्रभुत्त्वता और अधीनता पर आधारित कल्पनाएँ भी पुरुष और महिलाओं में बहुत सामान्य हैं। इसमें लोग चाहते हैं कि सेक्स के दौरान उनका साथी उनकी हर आज्ञा का पालन करे और अपने आपको पूर्ण रूप से उनके अधीन कर दे। इस तरह की कल्पनाओं के कई उदाहरण पोर्न फिल्मों में दिखाए जाते हैं।