जानिए क्यों होता है नींद में गिरने का अहसास। नींद में सपने आना सामान्य बात है। नींद में अक्सर लोगों को गिरने का अहसास होता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि बिस्तर से नहीं, मानो किसी खाई से गिरने वाले हों। जिस कारण आप इतना डर जाते हैं। दरअसल हम बेशक सो जाते हैं। पर हमारा मस्तिष्क कभी नहीं सोता। हालांकि रिसर्च में तो यह बातें भी सामने आई हैं कि वो सपने भी अपने हिसाब ले लेता है।
इसे भी पढ़िए – इन पांच तरीकों से दूर करे स्ट्रैस
नींद में गिरने का अहसास होना, चौंक कर उठ जाना अमूमन आपके पैर की मांसपेशियां के कारण होता है। पैर की मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है। अगली बार अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप इसे महसूस करना। और याद रहे कि लगभग 75 प्रतिशत लोगों के साथ ऐसा होता है। आप कोई ख़ास नहीं हैं। जॉन एलिस, Northumbria University में Sleep Science के प्रोफेसर हैं।
इसे भी पढ़िए -सिर्फ मर्दों को ही क्यों आती हैं दाढ़ी मूँछ जानिए !
वो कहते हैं कि, “नींद में चौंक कर उठना एक तरह से सुरक्षा संबंधी इशारा है। गहरी नींद में जाने से पहले अगर झटके से आंखें खुल जायें तो यह हमारे पूर्वजों का एक इशारा है, जो हमारी नींद में किसी तरह का खलल नहीं पड़ने देना चाहते” इसे रोकने के लिए नियमित व्यायाम और मानसिक दबाव कम करने की ज़रूरत है। जल्दी से ध्यान देना शुरू करें, क्योंकि यह आपको लकवाग्रस्त भी कर सकता है। यदि आपको भी ये परेशानी है तो आप एक अच्छे चिकित्सक से संपर्क करें।