आपकी चाल से झलकता है आपका गुस्सा, जानिए कैसे, लंदन में हुए एक शोध का निष्कर्ष बताता है कि शरीर के ऊपरी और निचले, दोनों हिस्सों की ज्यादा हरकतें आक्रामकता के साइन दे देती हैं।
यह शोध ब्रिटेन के पोर्ट्समाउथ विश्वविधालय में किया गया है। स्टडी के प्रमुख शोधकर्ता लियाम सचेल के मुताबिक, ‘जब हम चलते हैं तो हमारे शरीर में मूवमेंट होती है. जब कोई व्यक्ति अपना बायां पैर आगे बढ़ाता है तो उसके साथ कूल्हे का बायां भाग भी आगे आता है, बायां कंधा थोड़ा पीछे की तरफ झुकता है और दायां कंधा संतुलन बनाने के लिए आगे झुकता है.’ लोग सामान्यतया जानते हैं कि अकड़कर चलने और मनोदशा के बीच संबंध हैं।
1 2