इरेज़र्स के डबल कलर्स
इरेज़र्स में दो रंग तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन आखिर क्यों ये दो रंग के होते हैं? एक मुलायम गुलाबी और दूसरा नीला। कुछ लोग सोचते हैं कि ब्लू वाले हिस्से से पेन की लिखावट मिटाई जाती है, पर ऐसा नहीं है। दरअसल, नीले रंग वाले हिस्से का डार्क पेन्सिल या मोटे पेपर्स पर बने पेन्सिल के निशान मिटाने के लिए यूज़ होता है।