इंटीमेसी में हो दर्द, तो हो जाइये सावधान

इंटीमेसी में हो दर्द, तो हो जाइये सावधान
इंटीमेसी में हो दर्द, तो हो जाइये सावधान। सेक्स करना रह कपल का एक सुखद अनुभव होता है जिसे दोनों अपसी सहमति के साथ करते है और एक दूसरे के साथ अपने प्यार के अनमोल समय बिताते है । लेकिन अगर संबंध बनाने के दौरान अगर दर्द का अहसास हो तो साथी से इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए । और तुरंत अपने डाक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए । इससे आप संबंध बनाने की प्रक्रिया में बदलाव ला सकते हैं । कभी कभी खानपान में गड़बड़ी होने से भी संबंध बनाने में तकलीफ का अहसास होता है ।
आहार में ऑक्सलेट्स की मात्रा ज्यादा होने से संवदेनशील यूरीन मार्ग में जलन पैदा हो जाती है । जिन महिलाओं को इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम (आईबीएस) की समस्‍या होती है उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है । अजवाइन, कॉफी, सेम, पालक, मीठा आलू और स्ट्रॉबेरी में ऑक्सलेट की मात्रा ज्यादा होती है । इनके सेवन से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है । कामोत्‍तेजना में कमी का मतलब योनि में लुब्रिकेशन की कमी है, कई महिलाओं में पर्याप्‍त मात्रा में लुब्रिकेशन नहीं होता है ।
आगे पढ़िए-
1 2
No more articles