इस सर्वे के मुताबिक पुरुषों की तादाद महिलाओं की तुलना में कम है, लेकिन 57 प्रतिशत पुरुषों ने खाने का ऑनलाइन ऑर्डर देने की प्रॉयोरिटी दी थी, जबकि ऐसा करने वाली महिलाएं मात्र 43 प्रतिशत थीं। पुरुषों ने भले ही ऑर्डर ज्यादा दिए थे, लेकिन खर्च महिलाओं ने ज्यादा किए थे। महिलाओं के खाने का हर ऑर्डर औसतन 360 रुपए का था, जबकि पुरुषों ने औसतन प्रति ऑर्डर 270 रुपये खर्च किए थे।
महिलाओं के मुकाबले पुरुष खाने का ज्यादा लुत्फ पाते हैं। पुरुषों को जहां खाने-पीने का बहुत शौक होता है वहीं सब्जियों के मामले में वो बहुत ही सिलेक्टेड होते हैं।