वो खुद को इस्लाम का रक्षक बताता था और उसने ऐसी हैवानियत की हदें पार की, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फ़्रांस के दक्षिण-पूर्वी इलाके के एक रेस्टोरेंट में शख्स ने एक महिला और उसकी तीन बेटियों पर सिर्फ इसलिए चाकू से हमला बोल दिया क्योंकि उन्होंने छोटे कपड़े पहन रखे थे, जो इस्लाम के मुताबिक सही नहीं थे।

source
एक वेबसाइट के मुताबिक महिला अपनी बेटियों के साथ इस रेस्टोरेंट में नाश्ता करने आई थी जहां ये हमलावर पहले से मौजूद था। इस हमलावर का नाम मोहम्म्द बोयफरकांच है।

source
पूछताछ में मोहम्म्द ने बताया की वो महिलाओं के छोटे कपड़ो से परेशान था वो नहीं चाहता था की कोई भी महिला इतने तंग कपड़ो मे बाहर निकले।