जल्द ही नवरात्रि आने वाली है जिसको देखते हुए कई लोग व्रत रखेंगे। इस दौरान लोग नॉन-वेज से दूर रहते हैं। इसलिए डोमिनोज़ ने यह तय किया है की वो इस दौरान अपने कस्टमर्स को नॉन वेज नहीं परोसेगा।
इस बारे में जब डोमिनोज पिज्जा इंडिया के प्रेजिडेंट देव अमृतेश से पूछा गया तो उन्होने बताया की नवरात्रो के दौरान नॉन वेज फूड की मांग घट जाती है। और ग्लोबल ब्रांड को भी इस बात का अहसास हो गया है। हम कस्टमर्स की सांस्कृतिक जरूरतों को लेकर सजग हैं। अमृतेश ने यह भी कहा की, ‘पिज्जा में कई तरह के बदलाव मुमकिन हैं, लिहाजा हम यह मेन्यू तैयार कर पाए हैं’ बहरहाल जो भी हो पिज्जा लवर के लिए तो यह बहुत ही खुशी की बात है क्योंकि अब व्रत होते हुए भी वो पिज्जा का लुत्फ़ ले सकते हैं। इसके साथ ही वेज और नॉन वेज पिज्जा के बाद अब ये व्रत स्पेशल पिज्जा का टेस्ट तो चखना बनता ही है।
आइये आपको दिखते हैं वीडियो में डोमिनोज़ पिज्जा से जुड़ी कुछ अहम बाते जिनको शायद ही आप जानते होंगे