रिसर्चर आज भी ये पता लगाने की कोशिश में हैं कि हमारे डीएनए का कौन सा हि्स्सा इस बात के लिए उकसाता है कि हम दाएं या बाएं हाथ का इस्तेमाल ज़्यादा करें। लेकिन जवाब आज भी किसी के पास नहीं है। कहा जाता है कि हमारे बाएं तरफ़ का दिमाग़ दाएं हाथ को कंट्रोल करता है और दिमाग़ का दायां हिस्सा बाएं हाथ को काबू में रखता है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफ़ेसर और मनोविज्ञानिक क्रिस मैक्मेनस मानते हैं कि बाएं हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोग ज़्यादा समझदार होते हैं। उनके पास दूसरे आम इंसानों के मुक़ाबले ज़्यादा क़ाबिलियत होती है।