जानवरों के लिए तो हर हाल में अच्छा, लेकिन आपके लिए नहीं – जानवरों की लार उनके खुद के घावों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। खासकर उन जानवरों की लार, जो जंगल में रहते हैं। जंगल में उन्हें कोई चोट लगने पर वहां कोई इंसान नहीं होता उसका इलाज करने के लिए। ऐसे में ये जानवर खुद की चोट को चाटकर ही सही कर लेते हैं। आखिर में छोटी चोटों पर तो आपकी लार फायदा कर सकती है, लेकिन ध्यान दें कि बड़ी चोटों पर कभी इसका इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपको इन्फेक्शन ही होगा।