घाव को चाटने में हो सकते हैं नुकसान भी – हालांकि हमारी लार में बहुत से ऐसी फायदेमंद चीजें होती हैं, जो चोटों को जल्द ठीक करती हैं। वहीं दूसरी ओर हमारे मुंह के अंदर कुछ नुकसानदेह बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं जो गहरे घावों पर उलटा असर दिखा सकते हैं। ऐसे में सबसे पहला नुकसान हो सकता है इंफेक्शन का। ये नुकसान खासतौर पर उन मरीजों को होता है जिनकी इम्युनिटी पावर कम हो चुकी होती है। ऐसे लोग लार से होने वाले इन्फेक्शन या इन्फेक्टिव बीमारी से नहीं लड़ पाते। ऐसा खासकर डायबिटीज़ के पेशेंट्स के साथ होता है।
ये भी करते हैं आपकी मदद – सिर्फ यही नहीं लार में जरूरी प्रोटीन, कुछ खास तरह के एंजाइम्स भी पाए जाते हैं, जो पूरी तरह से एंटीबैक्टीरियल होते हैं। 2008 में हुई एक स्टडी में साइंटिस्ट्स ने ये पाया था कि हमारी लार में पाया जाने वाला खास तरह का प्रोटीन हमारी चोटों, जलन और घावों को जल्द ठीक करने में काफी मदद करता है।